प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेला 2025 के लोगो का अनावरण किया. सीएम योगी ने कहा कि आज लोगो जारी हो गया है. हर प्राईम लोकेशन पर मेला का लोगो डिस्पेले करना है, हमारे पास तैयारी है. सीसीटीवी क्रियाशील दिखना चाहिये, हमारे पास समय है, कार्य व्यवस्थित तौर पर आगे जा रहा है. आपस में बेहतर समन्वय बना कर काम करना है. सीएम योगी ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 13 अखाड़ों, आचार्यबाड़ा और तीर्थपुरोहितों के साथ हमारी बैठक संपन्न होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा महाकुंभ के लिए कार्य किस रूप में आगे बढ़ रहे हैं इसके बारे में हमने विस्तृत समीक्षा की. महाकुंभ 2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है.
संगम से लौटने के बाद सीएम ने परेड ग्राउंड में बने पंडाल में अखाड़ा परिषद और अन्य साधु संतों के साथ बैठक की। सबसे पहले अफसरों ने सीएम का स्वागत किया। साथ ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों और प्रमुख साधु संतों का स्वागत अभिनंदन किया गया। अखाड़े ने कुंभ मेले की बसावट के साथ ही भूमि सुविधाएं बढ़ाने, संत भक्त निवास के लिए पिछले कुंभ की तुलना में दोगुना अधिक बजट प्रदान करने का प्रस्ताव रखा। साधु संतों की बैठक में सीएम योगी ने संतों के प्रस्ताव पर कहा कि महाकुंभ के दौरान मेला परिधि में मांस और मदिरा पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। महाकुंभ की तैयारी के लिए सभी तरह अखाड़े के साथ दंडीवाड़ा, आचार्य वाड़ा, प्रयागवाल सभा तीर्थ पुरोहितों के अलावा बैरागी, संन्यासी, वैष्णव संतों के प्रमुख पीठाधीश्वर परेड मैदान स्थित सीएम की बैठक में मौजूद रहे। खाक चौक के भी संत अपने पूरे जमात के साथ पहुंचे। बैठक के बाद सीएम ने अखाड़ा परिषद के पदाधिकारिओं के साथ मुलाकात की।