1040 करोड़ की 20 परियोजनाओं की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे. यहां गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को कुल मिलाकर 1040 करोड़ रुपए की 20 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके तहत वे 650 करोड़ रुपए की अनुमानित आय वाली गीडा की कालेसर आवासीय टाउनशिप योजना को लांच करेंगे. साथ ही उनके हाथों एसडी इंटरनेशनल की करीब 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली यूनिट (प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट और फूड पैकेजिंग कंटेनर यूनिट) का शिलान्यास भी होगा. इसके अलावा गीडा की 90 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.