Headlines

जयपुर: भांकरोटा में पेट्रोल पंप पर CNG टैंकर फटा, कई लोग जिंदा जले

  • जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर को सुबह लगभग 6 बजे केमिकल से भरे दो टैंकरों के बीच टक्कर से बड़ा हादसा हुआ।
  • विस्फोट के बाद लगी आग में 20 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, जिसमें एक स्लीपर बस भी शामिल है।
  • हादसे के बाद अजमेर हाईवे को बंद कर दिया गया है और दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी।
  • धमाके की आवाज लगभग 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और इसका असर आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला।

आज सवेरे भांकरोटा क्षेत्र में एक सीएनजी टैंकर फटने से हुए भीषण हादसे में कई वाहनों के जलने की खबर है। प्रशासन ने मौत का आंकड़ा अभी अपडेट नहीं किया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 15 से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है।

जयपुर: राजधानी जयपुर में आज शुक्रवार 20 दिसंबर की अल सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर शहर से निकलते ही भांकरोटा इलाके में केमिकल से भरे दो टैंकर आपस में टकराए। इसके बाद दोनों टैंकरों में आग लगी। यह हादसा भांकरोटा में स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर हुआ था। आसमान में दर्जनों मीटर ऊंचाई तक आग की लपटें उठने लगी। आग की सूचना मिलते ही जयपुर शहर के सभी फायर स्टेशनों से दमकलों को मौके पर भेजा गया। दर्जनों दमकलें आग बुझाने का प्रयास कर रही है। जहां पर यह हादसा हुआ है, वह इलाका जयपुर से अजमेर जाने वाली नेशनल हाईवे पर है।
Latest and Breaking News on NDTV
आग के कारण हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर भीषण हादसा हो गया है। यहां पंप पर दो सीएनजी टैंकरों के आपस में टकराने से भीषण आग लग गई। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। प्रशासन ने मरने वाले लोगों का आंकड़ा अभी तक अपडेट नहीं किया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 15 से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है, यह आंकड़ा और भी ज्यादा होने की आशंका है।  आग से झुलसे सभी लोगों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।  कुछ लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद पास स्थित पाइप के गोदाम में भी आग लग गई थी लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी कुछ स्थानों पर आग लगी हुई है। अस्पताल पहुंचे मरीजों के इलाज के लिए घरों से चिकित्सकों को बुलाया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा खुद घायलों की स्थिति देखने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं। एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में अब तक 12 से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में चिकित्सकों टीम घायलों का इलाज कर रही है। बताया जा रहा कि कई लोग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार अब तक बर्न वार्ड में 35 लोग हैं।
Latest and Breaking News on NDTV
डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से कुछ लोगों की हालत बहुत सीरियस है। मरीजों की हालत देखते हुए सरकार ने एक और आईसीयू बनाया है। जानकारी के अनुसार सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था और दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहे टैंकर से भिड़ने के कारण यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर कई गाड़ियां ऐसी थीं जो रोड पर पूरी तरह जली हुई मिली हैं। इनमें मौजूदा लोगों की क्या स्थिति हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 29 ट्रक व 2 बसों के जलने की खबर है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उसने आग से जले एक ट्रक में दो लोगों के कंकाल देखे हैं। घायलों में से करीब 10 मरीजों की डिटेल सरकार के पास नहीं है…प्रशासन का कहना है कि एडीएम घायलों के परिजनों से संपर्क कर रहे हैं

आग की घटना से हाईवे के किनारे एक पाइप फैक्ट्री भी जलकर राख हो गई. आग की घटना के बाद जोरदार धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. चारों तरफ आग की लपटे और धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था. पुलिस ने हाइवे पर ट्रैफिक को बंद कर दिया है. आग से झुलसे लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं दमकल कर्मी आग को काबू करने के प्रयास में जुटे हैं. झुलसने वाले मरीज़ों के इलाज के लिए SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी निर्देश चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी SMS अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच कर घायलों का हाल जाना.

सड़क पर लगा जाम 
आग इतनी भयावह थी की उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक भी दिखाई दे रही थी. आग की घटना होते ही अजमेर रोड पर तेज गति से दौड़ रही गाड़ियां रुक गईं, जिससे व्यस्त रहने वाली इस सड़क में लंबा जाम लग गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. जल्द ही आग को काबू में लाने का प्रयास किया गया.

खौफ में आए लोग 
आग इतनी भीषण थी की इससे पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया. वहीं इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी भी मच गई. मौके पर पुलिस प्रशासन और अधिकारियों का दल पहुंचा और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. आग की भयावहता को देख इलाके के लोगों में खौफ पैदा हो गया. वहीं इस हादसे में कई लोगों के जलने की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि अभी इसकी संख्या सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *