कायमगंज, समृद्धि न्यूज। क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से फरियादी अपनी-अपनी समस्यायें लेकर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी ने सभी की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार ने की। जिसमें दूरदराज से आये ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्यायें सीओ के समक्ष रखी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरैनामऊ निवासी बृजपाल पुत्र पुत्तूलाल ने थाना दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा है कि मैंने दिनाक २ मार्च को शिकायत की थी परंतु आरोपी अखलेश, सुरेश उर्फ सर्वेश तथा रिंकू, पिन्टू पुत्रगण विष्णूकान्त के विरुद्ध अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। आज उन्होंने फिर से क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। इस पर क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली प्रभारी से जल्द कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही क्षेत्राधिकारी ने कहा कि समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करें। थाना दिवस के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार, उपनिरीक्षक नितिन यादव, कस्वा चौकी इन्चार्ज विद्या सागर तिवारी, कानूनगो जगदीश कुमार, लेखपाल सहित आदि राजस्व अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।