उत्तर भारत में 5 दिन तक जारी रहेगी शीत लहर, हिमाचल में जमा देने वाली ठंड

37 साल बाद दिल्ली में पारा 5°C से नीचे

दिल्ली एनसीआर और देश के अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में शीत लहर का प्रकोप बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक इन राज्यों में शीत लहर जारी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा “अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।” वहीं, दक्षिण भारतीय राज्यों में भारी बारिश के चलते परेशानी बनी हुई है। मौसम विभाग ने गुरुवार (12 दिसंबर) को चार राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी हिमालयी राज्यों के साथ ही पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। हिमाचल प्रदेश के आधे से अधिक क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। कश्मीर घाटी में पहले से ही तापमान माइनस में चल रहा है और उसके ऊपर से हो रही बर्फबारी ने कंपकपी बढ़ा दी है। जम्मू संभाग में भी सर्दी का पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। लेह और लद्दाख में भी खून को जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी पारे में भारी गिरावट आई है और कई जगह न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड पड़ने और शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, ऊना, बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों में पारा माइनस में दर्ज हुआ। हमीरपुर, सोलन में न्यूनतम पारा शून्य के करीब रहा। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी पारा तीन से चार डिग्री के बीच ही रहा। ताबो में सबसे न्यूनतम तापमान सबसे कम माइनस 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुकुमसेरी में यह शून्य से 6.2 डिग्री नीचे रहा। किन्नौर में चोटियों पर बुधवार को भी हिमपात हुआ है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मंडी में देर रात बर्फ पर फिसलकर एक कार खाई में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। कश्मीर के गुलमर्ग, राजदान पास, सोनमर्ग, जोजिला सहित कई पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है, जिससे शीतलहर और तेज हो गई है। कश्मीर में रात के तापमान में सुधार आया है, लेकिन अधिकांश जिलों में दिन के साथ रात का पारा सामान्य से 2 से 6 डिग्री नीचे चल रहा है। राजधानी श्रीनगर में दिन का तापमान 8.8, पहलगाम में 4.2 और गुलमर्ग में माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में खून जमा देने वाली ठंड के बीच दिन और रात का पारा शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है। जम्मू में रात का पारा सामान्य से 5.2 डिग्री गिरकर 5.0 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन की सर्द रात बीती। इस पारे ने पिछले साल का न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। जम्मू में 19 दिसंबर 2023 को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री दर्ज किया गया था।

यूपी समेत इन राज्यों का भी हाल जानिए
उत्तर प्रदेश में भी ठंड लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है। उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। राज्य में बारिश के साथ-साथ ठंड का भी प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 12 दिसंबर को मुजफ्फरनगर,मेरठ,मुरादाबाद और कई अन्य जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। तापमान में लगातार गिरावट आ रही है और आने वाले दिनों में यह 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

यूपी में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट लेते हुए ठंड का असर दिखाना शुरू कर दिया है. विभाग ने राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 11 और 12 दिसंबर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर, संभल, मथुरा, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, बदायूं, शाहजहांपुर, अलीगढ़, हाथरस का नाम शामिल हैंं. उत्तर प्रदेश में दिसंबर के आने वाले दिनों में तापमान 4 डिग्री तक गिरने का अनुमान है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बिहार में पछुआ का प्रवाह होने से ठंड बढ़ गई है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य में भीषण ठंड पड़ने वाली है. राज्य में शाम पांच बजे के बाद तापमान बहुत तेजी से गिर रहा है. बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

37 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *