कायमगंज, समृद्धि न्यूज। गाड़ी का पहिया पंचर बताकर संग्रह अमीन को नीचे उतारकर वधिक देय की रसीद से भरा थैला लेकर कार चालक फरार हो गये। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
राजेश तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि वह तहसील कायमगंज में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत है। 19 जून को पूर्व से दाखिल हेतु तारीख नियम थी। वाद दाखिला उपजिलाधिकारी के द्वारा समस्त संग्रह अमीनों के साथ समीक्षा बैठक की गई जो कि रात्रि 8 बजे समाप्त हुई। पीडि़त 8 बजे के वाद अपने आवंटन क्षेत्र अस्थायी निवासी नवाबगंज के लिए जाने हेतु पुल गालिब पुलिया पर पहुंचा और रोडवेज बस का इंतजार करने लगा। रात्रि 9 बजे एक मारुति कार आयी और फर्रुखाबा जाने की कहने लगी, मुझे बैठा लिया। बरझाला के बीच में गाड़ी का पहिया पंचर बताकर मुझे गाड़ी से नीचे उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया। गाड़ी में रखे थैले में विधिक देय की रसीद, कुल 100 रसीदे संग्रह थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।