राजस्थान। जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में एक युवक ने पत्नी व ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा, ‘ममी माफ कर दो, बहुत परेशान हो गया हूं, मैं हर चीज सही नहीं कर पाया। वहीं, मृतक के परिवार का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। ससुराल पक्ष के लोग उसे पिटवाने की धमकी देते और पैसों की डिमांड करते थे।परिवार का कहना है कि शुभम को यह डर सता रहा था कि उसके ससुराल वाले भविष्य में बेंगलूरु के अतुल जैसी परिस्थिति पैदा न कर दे, इसलिए उसने मौत को गले लगा लिया। महेश नगर सैनी कॉलोनी स्थित अपने घर पर शुभम शर्मा (28) ने 14 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सचिवालय में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर था। वह पांच बहनों का इकलौता भाई था।परिवार का आरोप है कि पत्नी दिव्या से उसका विवाद चल रहा था और ससुराल पक्ष के लोग पैसों की डिमांड करते थे, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था। शुभम के जीजा सतेन्द्र पाराशर ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि शुभम की शादी डेढ़ साल पहले महुआ निवासी दिव्या से हुई थी। 14 दिसंबर को जब शुभम ने फोन नहीं उठाया, तो मैं उसके घर पहुंचा और दरवाजा तोड़कऱ अंदर देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। शुभम की मौत के बाद दिव्या नहीं आई। पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।