एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा के संयोजक अमन अवस्थी व भरत मुनि जयंती के शशिकांत बने संयोजक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की बैठक में विगत दिन हुए प्रांतीय कला साधक संगम की समीक्षा की गई, साथ ही आगामी कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा एवं भरत मुनि स्मृति दिवस के संयोजकों को मनोनीत किया गया। बैठक में प्रांतीय कला साधक संगम के आयोजन में अपना योगदान देने वाली समितियां के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गढ़ी कोहना स्थित एक सभागार में हुई बैठक के दौरान संस्था के प्रमुख सदस्यों ने मौजूद रहकर प्रांतीय कला साधक संगम आयोजन में सहयोगी रहे प्रदेश के जिम्मेदारों के प्रति आभार जताया और कहा कि भविष्य में कोई आयोजन होता है तो पूरे सहयोग की अपेक्षा रहेगी। संस्कार भारती के प्रान्तीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने समीक्षा की और कला संगम को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पूर्व इसी प्रकार का एक आयोजन नवभारत सभा भवन में हुआ था, उसमें भी संरक्षक प्रमोद अग्रवाल का विशेष सहयोग और वर्तमान में हुए आयोजन में भी प्रमोद अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उस समय पर प्रांतीय महामंत्री नगर के जिम्मेदारी पर थे और पिछले दिन हुए कला साधक संगम उनके निर्देशन में हुआ। सभी पदाधिकारी ने कला साधक संगम के संयोजक दीपक रंजन सक्सेना व उनके सहयोगी टीमों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। इस मौके पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निकलने वाली एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा का संयोजक सर्वसम्मति से अमन अवस्थी को बनाया गया। वहीं भरत मुनि जयंती का संयोजक शशिकांत को बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ0 नवनीत गुप्ता ने की। संचालन अरविंद दीक्षित ने किया। इस अवसर पर सचिव कुलभूषण श्रीवास्तव, रजनी लोंगवानी, प्रमोद अग्रवाल, महेश पाल सिंह उपकारी, आदेश अवस्थी, समरेंद्र शुक्ला, अखिलेश पाण्डेय, रामौतार शर्मा इंदु, अनुभव सारस्वत, रवींद्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय रिंकू, दिलीप कश्यप, संजय गर्ग, अजय दीक्षित, डा0 सर्वेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।