Headlines

महमदपुर करसान में निकाली गई संचारी रोग नियंत्रण जागरुकता रैली

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड बढ़पुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय महमदपुर करसान में मीना मंच की सुगमकर्ता भारती मिश्रा के निर्देशन में बच्चों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण रैली निकाली गई। गांव में समुदाय के बीच लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए तथा इन लोगों रोगों से बचने के उपाय भी मीना मंच के बच्चों द्वारा बताए गए। पावर एंजिल गायत्री ने गांव वालों को बताया कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। खिडक़ी व का दरवाजों पर जालियां लगाएं, यदि जालियां नहीं है तो पुराने दुपट्टे अथवा पुरानी साडि़य़ों का प्रयोग खिडक़ी दरवाजों के छिद्रों को ढकने हेतु करें। जिससे मच्छर घर में प्रवेश न कर सकें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने तथा पैरों में फुल पैंट, पजामी, सलवार, मोजे आदि पहने। आसपास पानी इक_ा न होने दे। भारती मिश्रा ने कहा वायरस से बचने के लिए मास्क लगाएं। स्वच्छ जल पिएं, पानी को ढककर रखें, खाने से पूर्व तथा शौंच के पश्चात हाथ अवश्य धोएं, नाखूनों को न बढऩे दें, संतुलित भोजन करें तथा पर्याप्त नींद ले। सभी बच्चों ने नारे लगाए हम सब ने यह ठाना है, संचारी रोग दूर-दूर भगाना है। सब रोगों की एक दवाई, घर में रखें साफ -सफाई। इस अवसर पर प्रदीप कुमार पाल, संदीप कुमार पांडे, पूनम, रामवीर, महेश, रघुराज सिंह, मोना, अलका, काजल, मेनका, आलोक, प्रांशु आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *