Headlines

डीएन कालेज में कल्चरल क्लब द्वारा प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंगलवार को दुर्गा नारायण महाविद्यालय में महीयसी सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ0 मनोज गर्ग ने अध्यक्षता करते हुए विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में 06 प्रतियोगिताएं निबन्ध, स्लोगन, पोस्टर, मेंहदी, रंगोली एवं वाल पेन्टिंग आदि प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अजहर जुनैद आलम की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। निर्णायक मण्डल में डॉ0 राम नरेश सिंह, डॉ0 पंचम कुमार, डॉ0 अशोक कुमार शर्मा आदि शामिल रहे। संचालन विनय कुमार बाथम ने किया। प्राध्यापकगण डॉ0 मो0 अमीन, सरस पाठक, प्रियांशु सिन्हा,वीरभान सिंह, अनामिका मिश्रा, शीतल त्रिवेदी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। मंच पर प्राचार्य डॉ0 मनोज गर्ग, डॉ0 वी0के0 तिवारी, डॉ0 विनीता वर्मा, डॉ0 आलोक कुमार सिंह एवं डॉ0 एच0एस0एन0 गुप्ता रहे। निबंध प्रतियोगिता में मंशिका प्रथम, अनन्या दुबे द्वितीय, अर्चिता कश्यप तृतीय रही व सांत्वना पुरस्कार से अदिति व अस्थानी रही। स्लोगन प्रतियोगिता में अर्चिता कश्यप प्रथम, पूजा द्वितीय व सोम्या तृतीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में आरती प्रथम, अंकिता द्वितीय, नैन्सी तृतीय रही। अनामिका व वैष्णो को सांत्वना पुरुस्कार मिला। मेहंदी प्रतियोगिता में अवनी यादव प्रथम, प्रीती कटियार द्वितीय, तोषी त्रिवेदी तृतीय रही। सांत्वना पुरुस्कार नेहा बाथम व रागिनी शर्मा को मिला। रंगोली प्रतियोगिता में अनामिका सिंह प्रथम, कौशिकी द्वितीय, पूजा तृतीय रही। वाल पेंटिंग में प्रियांशी राजपूत प्रथम, स्नेहा द्वितीय, नैन्सी तृतीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *