फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया गया। एथलेटिक्स दिवस पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पसीना बहाया। स्पोट्र्स फाउण्डेशन के तत्वाधान में एथलेटिक्स दिवस पर स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छोटे-छोटे बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 4 से 7 वर्ग की आयु वाले बच्चों ने जैक रनिंग, हर्डिल बॉल थ्रो, शटल रन, बालिका वर्ग में सिद्धी प्रथम, तनवी शर्मा द्वितीय, अवंतिका बोस तृतीय रही। बालक वर्ग में रियांश बघेल प्रथम, माधव द्वितीय, सूर्यांश तृतीय रहे। 8 वर्ग से 10 वर्ष आयु वर्ग में 30 मीटर दौड़ हर्डिल में अवंतिका सिंह, आदित्य बाथम प्रथम, रुचि वर्मा, आयुष शर्मा द्वितीय, नितिका व अंकित राजपूत तृतीय रहे। 10 से 12 आयु वर्ग में जेवलिन थ्रो में अंविका, संघ रतन प्रथम, वंशिका द्वितीय रही। 12 से 14 आयु वर्ग में 80 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रितु प्रथम, अनुष्का द्वितीय, अंशिका तृतीय रही। 4 वाई 400 मिक्स रिले दौड़ में स्टेडियम टीम प्रथम, आरआरपी पब्लिक स्कूल की टीम द्वितीय रही। ताईक्वांडों टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णाय की भूमिका जितेन्द्र कुमार, नंदराम राठौर, संजीव द्विवेदी, अभिषेक दुबे, यदुनाथ सिंह, अभिषेक शाक्य, धर्मेंद्र सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता में मकसूद हुसैन जैदी, योगेश शुक्ला, अरुण सिंह, अमित कुमार, मोहम्मद अहमद खान, अजय प्रताप, सत्यम मिश्रा, अथक पटेल, अमिताब पान आदि लोग मौजूद रहे। स्पोट्र्स फाउण्डेशन के सचिव जेपी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।