Headlines

अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में आयोजित हुई। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू, डीपीओ अनिल चन्द्र, असिस्टेंट प्रो0 आलोक बिहारी शुक्ला व शिक्षक डा0 रणजीत सिंह द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभागियों का चयन किया गया। कार्यक्रम नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र एवं समन्वयक जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल का योगदान रहा। जनपद के उच्च शिक्षा विभाग की नोडल अधिकारी प्राचार्या डॉ0 शिल्पी सिंह द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं सफल संचालन डा0 प्रियांशु गुप्ता ने किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम निवेदिता, द्वितीय प्रिया वैष्णवी मिश्रा, तृतीय स्थान पर अर्चना राजपूत रही। काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम शिवा ठाकुर, द्वितीय आशुतोष पांडे, तृतीय स्थान पर तनु अग्निहोत्री रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम चेतना, द्वितीय सौरभ कुमार, तृतीय स्थान पर मुस्कान रही। सभी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 25 को कलेक्ट्रेट सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा। भाषण एवं काव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाले वाले को 10 हजार, द्वितीय को 5 हजार व तृतीय को 2500 रुपए देकर सम्मानित किया जायेगा। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 5 हजार, द्वितीय पुरुस्कार 3 हजार, तृतीय 2 हजार रुपये पुरुस्कार के रुप में दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *