*षड्यंत्र कर तालाब में शामिल कर दी कृषि योग्य भूमि
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधान व राजस्व अधिकारियों से सांठगांठ करके कृषि योग्य भूमि की पैमाइश तालाब की भूमि में करा देने के संदर्भ में पीडि़ता ने अदालत में 6 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया है।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हैवतपुर गढिय़ा निवासी खिलौना पत्नी रामसनेही ने न्यायालय में दायर किये परिवाद में कहा कि गांव के प्रणवीर, जयवीर, धर्मवीर पुत्रगण धनश्याम ने साजिश करके प्रधान रेशमा देवी से मिलकर लेखपाल संजय कुमार व कानूनगो से सांठगांठ करके कृषि योग्य भूमि की पैमाइश तालाब में करा दी। जबकि संबंधि भूमि पर कभी तालाब रहा ही नहीं। इस प्रकार से इन लोगों ने पीडि़ता की कृषि भूमि को हड़प लिया। जब पीडि़ता ने अपनी भूमि को खाली कराने का प्रयास किया तो प्रणवीर, जयवीर, धर्मवीर ने गाली-गलौज किया। विरोध करने पर मारपीट की। घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजबूरन पीडि़ता को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी है।