फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वृद्ध हवालात में बंधक बनाकर रंगदारी वसूलने व जबरदस्ती समझौता कराने के मामले कोतवाली मोहम्मदाबाद में तैनात इंस्पेक्टर कामता प्रसाद गौतम व एक सिपाही के विरुद्ध सीजेएएम न्यायालय में परिवाद दायर किया है। परिवादी गिरन्द सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी रैसेपुर ज्योता कोतवाली मोहम्मदाबाद हाल निवासी केयर ऑफ गंगा सिंह नगला खैरबंद निकट महावीर इंटर कालेज ने दायर परिवाद में दर्शाया कि वह 67 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक है। उन्होंने अपने अधिवक्ता डा0 दीपक द्विवेदी के माध्यम से न्यायालय में परिवाद दायर कर बताया कि मेरी गांव में खेती, ट्यूबबेल, ट्रैक्टर है। परिवादी की समाज मे अधिकांश लोग इज्जत व सम्मान करते है। मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर कामता प्रसाद व एक सिपाही ने मुझे 15 जून को कोतवाली बुलाया था। मैं अपने पुत्र दुर्गेश के साथ कोतवाली गया। मुझे व मेरे पुत्र के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर हवालात में बंद कर दिया। बंधक बनाकर रंगदारी वसूली और जबरदस्ती समझौता लिखवाया। इस कृत्य से मानसिक व शारीरिक पीड़ा हुई। हवालात में बंद होने के दौरान मैं बेहोश हो गया था। इस घटना को समाज के कई लोगों ने जाना। जिससे मेरी छवि प्रतिष्ठा धूमिल हुई। मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके बाद कई चिकित्सकों से परामर्श लिया व दवाई ली। कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को राजिस्टर्ड डाक के द्वारा प्रर्थना पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद ने न्यायालय की शरण ली। –