राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश की शिकायत

संसद भवन परिसर में धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने भाजपा के सांसद बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर संसद मार्ग थाने पहुंचे हैं। बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई। भाजपा का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की, जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी सदस्यों को संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। हमने शिकायत में घटना का जिक्र किया है। जो आज संसद परिसर में हुई। जहां एनडीए के सांसद शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। हमने शिकायत में धारा 109, 115, 117, 125, 131, 117 और 351 का जिक्र किया है और साथ ही धारा 109 (हत्या की कोशिश) के तहत शिकायत दी है।

“शारीरिक हमला और उकसावे” के लगाए गए आरोप

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हाथापाई में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए हैं. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में घायल होने के बाद सारंगी और राजपूत को फोन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल गई है और वे इसकी जांच कर रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने संसद में हाथापाई के दौरान “शारीरिक हमला और उकसावे” में शामिल होने का आरोप लगाया है.

संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया है और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखी है.  बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अनुराग ठाकुर ने कहा, हमने राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसमें आज जो संसद में पूरा घटनाक्रम हुआ है उसकी जानकारी दी है.

इसपर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि, “यह शर्मनाक है. हमारे एक सांसद को टांके भी लगे हैं. डॉ. बीआर अंबेडकर या संविधान के बारे में उन्होंने (कांग्रेस) जो झूठ फैलाया है, उसका पर्दाफाश हो चुका है. उनकी हिंसा आज देश के संसद तक पहुंच गई है.”

उधर शिवसेना सांसद (यूबीटी) प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “बीजेपी किसी तरह का टकराव करने की कोशिश कर रही थी. कोई टकराव नहीं हुआ. हमारा एक ही सवाल है कि अमित शाह कब माफी मांगेंगे और कब इस्तीफा देंगे?

 बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके दोनों सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत  को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वो चोटिल हो गए. हालांकि, राहुल ने इन आरोपों से इनकार किया है. बीजेपी की नगालैंड से महिला सांसद फांनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बेहद करीब आकर खड़े हो गए थे, जिससे उन्हें दिक्कतें हुई. उन्होंने आरोप लगाया, “हम बेहद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तभी राहुल गांधी आए और मेरे ऊपर चिल्लाने लगे. उन्हें किसी महिला के ऊपर चिल्लाना शोभा नहीं देता है.”

वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “राहुल गांधी डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर लेकर और “जय भीम” का नारा लगाते हुए शांतिपूर्वक संसद में प्रवेश कर रहे थे. आप देख सकते हैं कि उन्हें अंदर जाने से किसने रोका. हम इतने दिनों से विरोध कर रहे हैं. आज जब उन्होंने (भाजपा सांसदों ने) विरोध किया तो धक्का-मुक्की हुई और यह ‘गुंडागर्दी’ हुई. अब केवल अमित शाह को बचाने के लिए उन्होंने यह साजिश शुरू की है कि राहुल गांधी ने किसी को धक्का दे दिया. मेरी आंखों के सामने खड़गे को धक्का दिया गया. इसके बाद एक सीपीएम सांसद को भी धक्का दिया गया. यह सब एक साजिश है. उनकी (बीजेपी) असली भावना आज देखी गई. मैं बीजेपी सांसदों को चुनौती देती हूं कि वे ‘जय भीम’ के नारे लगाएं.

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, ”झूठे आरोप लगाना बीजेपी का चरित्र है. उन्होंने (बीजेपी) बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में जो कहा है, उसका जवाब देने के लिए उन्होंने यह ‘नाटक’ ‘नौटंकी’ की है. यह सब बीजेपी सांसदों के टकराववादी तरीके के कारण हुआ.

संसद मार्ग थाने के बाहर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ”जिस तरह परसों एक दलित नेता के साथ दुर्व्यवहार किया गया और आज उन्हें धक्का दिया गया- यह सब एक साजिश है.

कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा, ”हम बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा से मकर द्वार तक शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे थे. इतने दिनों से हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज, सत्ताधारी दल-बीजेपी सांसदों द्वारा एक साजिश रची गई, जिस तरह से उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी के साथ व्यवहार किया यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं. वे (भाजपा सांसद) वहां माहौल बनाना चाहते थे और उन्होंने वही किया.

घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, ”प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगी थी. दोनों को दवा दी गई है. मुकेश राजपूत का रक्तचाप अभी भी बढ़ा हुआ है. हम अपना काम कर रहे हैं. प्रताप सारंगी जी बुजुर्ग व्यक्ति हैं और जब धक्का-मुक्की होती है तो रक्तचाप बढ़ सकता है. इससे दिल का दौरा भी पड़ सकता है या स्ट्रोक आ सकता है. हम स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *