कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपरजिलाधिकारी ने तहलील परिसर में फरियादियों की समस्यायें सुनीं। भूमि विवाद संबंधी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
शनिवार को तहसील कायमगंज पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों जैसे राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, कृषि, खाद्य एवं पंचायती राज, विद्युत, सिंचाई और पीडब्लूसी से कुल 181 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमे से 19 मामलो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को सम्बधित विभागों को सौंपकर समय सीमा के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अपर जिलाधिकारी ने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर सत्यापन करने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा हर व्यक्ति की समस्या का समाधान शासन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें हीलाहवाली अक्षम्य है और जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा प्राथमिक स्तर पर ही समस्याओं का समाधान किया जाए, ताकि नागरिकों को बार-बार परेशान न होना पड़े। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डा0 सुरभि, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह, उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डा0 लव कुमार मिश्रा, वनक्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, कम्पिल नगर पंचायत से सुमित कुमार, ब्लाक कायमगंज से एडियो पंचायत ओमकार सिंह, कायमगंज सीएचसी से डॉ0 जितेन्द कुमार, कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, कम्पिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, शमसाबाद थानाध्यक्ष तरुण कुमार, नवावगंज थानाध्यक्ष विद्या सागर तिवारी, मेरापुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी सहित अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम में सुनीं शिकायतें, 19 का किया निस्तारण
