समृद्धि न्यूज़, लखनऊ। उप्र के शहरी क्षेत्रों एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थों की खुली बिक्री एवं इस्तेमाल की घटनाएं देखी जा रही हैं, जो चिन्तनीय और घातक हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इन पर त्वरित कार्यवाही हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
श्री राय ने अपने पत्र में लिखा कि मादक पदार्थों की इस तरह खुलेआम बिक्री किसी भी सभ्य समाज के लिए निहायत शर्मनाक है एवं प्रशासनिक विफलता की ओर इशारा करती है।
प्रदेश का नौजवान और गरीब तबका इसका सर्वाधिक शिकार हो रहा है। जिस नौजवान को प्रदेश के विकास में हिस्सेदार बनना है वह नशे की गिरफ्त में आकर अपना और प्रदेश का भविष्य खराब कर रहा है। गरीब तबका जो दिनभर मजदूरी और मेहनत करके किसी तरह इस महंगाई में अपने परिवार का पेट पाल रहा है वह भी इस नशे की गिरफ्त में आकर अपना परिवार तबाह कर रहा है।
श्री राय ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस गंभीर मामले पर हस्तक्षेप कर तत्काल कठोर कार्यवाही करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को नशे के दलदल में जाने से बचाया जा सके।