*प्रवक्ता राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी द्वारा की जा रही पदयात्रा के बारे में विस्तार से दी जानकारी ……
*1000000 बूथों तक राहुल गांधी का संदेश के माध्यम से मोदी सरकार की नाकामियों को घर-घर तक पहुंचाया ….
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ/ फर्रुखाबाद। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं प्रवक्ता राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी द्वारा की जा रही पदयात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने पदयात्रा के उपरांत कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बारे में भी बताया वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की नीतियों के विरुद्ध महंगाई बेरोजगारी एक जन विरोधी कार्यों के साथ पत्रकारों को दिए लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि भाजपा सरकार के 8 साल के सुशासन में देश को कहां लाकर खड़ा कर दिया कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत गांव तहसील ब्लाक मैं सभी को कांग्रेस विचारों से ओतप्रोत कराया जाएगा उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो अभियान को समूचे देश में 26 जनवरी से 26 मार्च तक एक जन संवाद कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाएगी जिसका नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करेंगी इस अभियान के तहत भारत के 600000 गांव ढाई लाख ग्राम पंचायतों और 1000000 मतदान बूथों तक पहुंचकर राहुल गांधी का संदेश मोदी सरकार की नाकामियों को घर-घर तक पहुंचाएगी केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार न दे पाने के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया किआज भारत को हर स्तर पर तोड़ा जा रहा है देश के संसद संसाधन मुट्ठी भर लोगों के लिए बने हो रहे हैं युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही सरकार तथा पूंजी पतियों की तिजोरी भर्ती जा रही है कुछ खास वर्ग के लोग ही इस सरकार में फल फूल रहे हैं उन्हें ही सरकार का भरपूर फायदा मिल रहा है जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है महंगाई की मार आम जनता पर पड़ रही है सबूतों के साथ पत्रकारों को जानकारी देते हुए रंजीत रंजन ने बताया कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है गैस सिलेंडर जो ₹410 का था वह ₹1050 के पार हो गया है पेट्रोल के दाम ₹70 प्रति लीटर से बढ़कर ₹100 प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल के दाम ₹55 प्रति लीटर से बढ़कर ₹90 प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है खाने के तेल और दाल की कीमतें ₹70 और ₹60 प्रति किलो थी वह ₹200 किलो पार कर गई हैं इतना ही नहीं बीते दिनों जीएसटी कब की बर्बर मार दही पनीर लस्सी आटा मैदा सूजी जैसी रोजमर्रा की चीजों पर भी पांच प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है होटल के 1000 के कमरे पर 12% जीएसटी अस्पताल के आईसीयू बेड पर 5 परसेंट की जीएसटी इतना ही नहीं श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी लगा दिया गया है