अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। मेड़ काटने को लेकर धारदार हथियार व लाठी-डंडे चल गये। जिससे दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हुए हैं। जिन्हें सीएचसी राजेपुर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिथनापुर के मजरा कोटियापुर निवासी राम सच्चे का पारिवारिक मोरपाल से मेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ की बात होते-होते लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने लगे। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये। एक पक्ष से राम सच्चे, सुशील, सोवरन, मायावती आदि एवं दूसरे पक्ष से मोरपाल, सोनपाल आदि घायल हुये हैं। थाना अध्यक्ष अमृतपुर मोनू शाक्य ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा।
मेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद, चले धारदार हथियार व लाठी-डंडे
