Headlines

दोष सिद्ध अभियुक्तों की प्रतियां कारागार में उपलब्ध करायी जायें

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। न्यायिक अधिकारियों की मासिक बैठक न्यायिक अधिकारियों ने दोष सिद्ध अभियुक्तों के मामलों में न्यायालयों द्वारा पारित निर्णयों की प्रतियां कारागारों को उपलब्ध कराये जाने के संबंध में पारित आदेशों के अनुसार न्यायिक अधिकारियों का ध्यान उच्च न्यायालयों के परिपत्र संख्या 6828 इलाहाबाद दिनांकित 08.05.2013 तथा क्रिमिनल रिट पिटीशन संख्या 2357/1997 बच्चेलाल प्रति उ0प्र0 राज्य तथा अन्य मामलों में पारित आदेशों के अनुसार अभियुक्त के दोष सिद्ध के उपरांत नि:शुल्क प्रदान करने वाले निर्णय आदेश एक प्रति के अतिरिक्त निर्णय आदेश की द्वितीय प्रति जिला कारागार फर्रुखाबाद को भी अभिलेख हेतु उपलब्ध कराना अति आवश्यक है। इस संबंध में न्यायालय कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। समस्त न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया। न्यायिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्णय आदेश की प्रति उपलब्ध कराये जाने पर चर्चा हुई। इस मौके पर अध्यक्षता जिला जज अश्विनी कुमार व संचालन नरेंद्र प्रकाश ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *