कोविड-19 का खतरा भले ही पहले जैसा न हो, लेकिन यह पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ है. ब्रिटेन में हाल के हफ्तों में कोविड के मामलों में अचानक इजाफा देखने को मिला है. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइमरी डॉक्टर सुजैन वायली ने कहा कि मौजूदा खतरे को हल्के में नहीं लेना चाहिए. घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है. उनका कहना है कि कोविड का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है, जिससे संक्रमण दर बढ़ी है.
साल 2025 की शुरुआत में जहां ब्रिटेन में केवल 2.2 फीसदी लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह में यह आंकड़ा बढ़कर 4.5 फीसदी हो गया है. अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में भी 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. डॉक्टर वायली का मानना है कि कोविड मामलों में बढ़ोतरी के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें वायरस का नया वेरिएंट, लोगों की घटती रोग प्रतिरोधक क्षमता और ठंडे मौसम के कारण घरों में अधिक समय बिताना शामिल हैं, जिससे वायरस का प्रसार तेजी से हो सकता है.