कमालगंज, समृद्धि न्यूज। शेखपुर में चल रहे मेले के कारण सोमवार को जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार कमालगंज के शेखपुर स्थित दरगाह पर मेला चल रहा है। इस ऐतिहासिक मेले में दूरदराज से लोग आकर दरगाह पर माथा टेंकते हैं और मन्नतें मांगते हैं। ऐतिहासिक मेला होने के कारण इसमें भारी भीड़ हो रही है। जिसके चलते सोमवार को जाम लग गया। जिससे राहगीर घंटों जाम में फंसे रहे। इतना ही नहीं क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र कुमार की गाड़ी भी जाम में फंस गया। जिससे वहां तैनात पुलिस के पसीने छूट गये। आनन-फानन में जाम को हटवाकर बमुश्किल उनका गाड़ी को निकलवाया गया। बताते चलें कि बीते दिन मेले शुरु होने से एक दिन पूर्व कमेटी ने ज्ञापन भी दिया था। जिसमें व्यवस्थायें चाक चौबंद करने की बात कही थी। इसके बाद भी प्रशासन नहीं चेता। जिसके चलते यहां पर आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वहीं लोगों को कहते सुना गया कि पुलिस अपनी डियूटी का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं कर रही है। जिसके चलते जाम की स्थिति आये दिन उत्पन्न हो रही है।