नेकपुर चौरासी के निवासियों ने डीएम से जांच कराकर कार्यवाही की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर चौरासी के निवासियों ने सभासद पर प्रधानमंत्री आवास अपात्र अपने सगे संबंधियों को प्रति कालोनी 20-20 हजार रुपये लेकर दिलवाये जाने का आरोप लगाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पीडि़तों ने पीएम आवास की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की। पीडि़तों ने अपात्र व्यक्तियों के नाम भी शिकायती पत्र में दर्शाये है। जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर चौरासी के निवासियों ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में दर्शाया कि सभासद मृदुल कटियार ने अपने सगे संबंधियों को 20-20 हजार रुपये लेकर प्रधानमंत्री आवास दिलाये है। सभासद द्वारा अवैध तरीके से जिन अपात्र व्यक्तियों को दिलाये गये पीएम आवास उनमें गोपाल कटियार पुत्र सुरेश कटियार जिनके पास खेत, पक्का मकान, चक्की, बाइक है, सर्वेश कुमार पुत्र लालमन जिनके पास पक्का मकान, खेत, चार पहिया कार व घर पर ऐसी भी लगी है, अवनीश कुमार पुत्र सर्वेश कुमार के पास पक्का मकान, खेत, चार पहिया कार व घर पर ऐसी भी लगी है, सुरजीत कटियार पुत्र सतीश चन्द्र कटियार के पास पक्का मकान, खेत, चार पहिया कार व कपड़े की दुकान है, विवेक कुमार पुत्र सतीश चन्द्र के पास पक्का मकान, खेत, चार पहिया कार है, अनूप कुमार पुत्र पप्पू कटियार के पास पक्का मकान, खेत, बाइक आदि है, मुनीश चन्द्र कटियार के पास पक्का मकान, खेत, ट्रक, प्लाट आदि है, जिनकी मृत्यु भी हो चुकी है, संजय कटियार पुत्र प्रेमसागर के पास पक्का मकान, खेत, ट्रक, प्लाट आदि है, जिनकी मृत्यु भी हो चुकी है, बीनू कटियार पुत्र प्रेमसागर कटियार के पास खेत, पक्का मकान, आटा चक्की व बाइक है। पीडि़तों ने जांच कराकर कार्यवाही की मांग की। शिकायत करने वालों में योगेन्द्र सिंह, सिल्ली चौहान, भगवान सिंह, लल्लू तिवारी आदि के नाम शामिल है।