घटिया किस्म के लगाये गये बोर्ड उखाड़कर नगर पंचायत पहुंचे सभासद

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत में सभासदों के दरवाजे पर लगने वाले बोर्ड को लेकर आज 16 में से 12 सभासद अपने-अपने बोर्ड उखाड़कर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि बोर्ड में कई लोगों के नाम गलत है और घटिया किस्म के बोर्ड लगाए गए हैं। जिसके चलते नगर पंचायत में शुरू हुए भ्रष्टाचार को लेकर उनकी मुहिम शुरू हुई है। सभासदों ने एक राय में कहा की चेयरमैन मनमानी कर रहे हैं और सभासदों की विकास कार्यों के नाम पर कोई राय नहीं ले रहे हैं। साथ ही शपथ ग्रहण के बाद अब तक केवल एक बैठक कराई गई है। इसके बाद वह अधिशासी अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार के कार्यालय में पहुंचे और अब तक कराए गए कार्यों का आरटीआई द्वारा लेखाजोखा मांगा गया। बोर्ड के संबंध में अधिशासी अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में बोर्ड नहीं लगाए गए और ना ही कोई टेंडर जारी किया गया है बोर्ड कैसे लग गए हैं यह अध्यक्ष से पूछकर जांच कराई जाएगी। सभासदों में पुष्पेंद्र यादव, राहुल यादव, पूजा राठौर, पवन कुमार, आरती देवी, रंजीता बानो, रामवती देवी, बबली देवी, कुलदीप राजपूत, ललित श्रीवास्तव, बृजमोहन, शीतल देवी अपने-अपने बोर्ड उखाड़कर नगर पंचायत पहुंचे थे। वहीं सभासदों ने कहा कि अध्यक्ष को सभासदों से मिलकर विकास कार्य कराये चाहिए। वह सभासदों के बिना संज्ञान में लिये ही विकास कार्य करवा रहे हैं। जो ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *