Headlines

प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर गिनाई 8 साल की उपलब्धियां

मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टालों का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उ0प्र0 के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्टे्रट सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश बैजनाथ रावत मौजूद रहे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष के पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने जो वादा किया था सबका साथ सबका विकास, भय मुक्त व गुण्डा मुक्त समाज वह पूरा हुआ। पहले गुण्डे सडक़ पर और थाने में दिखायी देते थे अब जेल के भीतर, हमारी सरकार भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में कन्या को ५१ हजार रुपये की अनुदान राशि थी, जिसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर एक लाख रुपया कर दिया है और यह धनराशि किसी भी धर्म की गरीब कन्या हो इसकी हकदार है। वहीं विधवा पेंशन में उम्र का कोई प्रतिबंध नहीं रखा गया है और वहीं आय में भी बढ़ोत्तरी की गई है। दो लाख रुपया तक आय पाने वाली विधवा पेंशन की हकदार होगी। वहीं गरीब परिवार यदि अपनी कन्या का विवाह समारोह करना चाहे तो उसे २० हजार रुपये का अनुदान समाज कल्याण विभाग द्वारा दिया जाता है वह विवाद से ९० दिन पूर्व आवेदन कर सकते है। तमाम ऐसी योजनायें हमारी सरकार की है। जिनका लाभ लोग ले रहे है। हमारी सरकार में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सो रहा है। गैंगेस्टर एक्ट अधिनियम के अन्तर्गत १४२ अरब ६६ करोड़ १८ लाख रुपये से अधिक मूल्य की अच अचल सम्पत्तियों को जब्त किया गया है। प्रदेश स्तर पर चिन्हित ६८ माफिया व उनके गैंग के सदस्यों सहयोगियों की कुल १४०८ के विरुद्ध ७९५ अभियोग पंजीकृत तथा ६१७ की गिरफ्तारी, ३५९ शस्त्र लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही व १८ के विरुद्ध एनएसए, ७५२ के विरुद्ध गैंगेस्ट एक्ट, माफियों एवं अपराधियों द्वारा अवैध रुप से अर्जित ४०७६ करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है। दुर्दांत अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही में अब तक 222 अपराधी मुठभेड़ में मारे गये एवं 8,118 घायल, इनमें 28,085 इनामी अपराधियों को जेल भेजा गया। वहीं महारानी लक्ष्मीबाई योजना से कितने पीडि़तों को अनुदान दिये जाने के सवाल पर आयोग के अध्यक्ष चुप्पी साध गये। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इस संदर्भ में जानकारी दी। चिकित्सा के संदर्भ में बोले कि इसमें सुधार की आवश्यकता है और उसे शासन के सामने रखेगें। इसके पश्चात जिलाधिकारी आवास के निकट एक गेस्ट हाउस में सरकार के आठ साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गई है।
इस अवसर पर सबका साथ सबका विकास उत्कर्ष के आठ वर्ष का रिपोर्ट पेश किया गया। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत के अलावा डीएम, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, विधायक सुशील शाक्य, जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र राजपूत, रुपेश गुप्ता, डीएस राठौर, डा0 रजनी सरीन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *