नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मोपेड व साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में मोपेड सवार दंपत्ति गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अचरा निवासी रामवीर पुत्र पूरन लाल मोपेड से अपनी पत्नी सुमन के साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव करनपुर की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में ग्राम बांसमई के पास उनकी मोपेड अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे साइकिल सवार से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे मोपेड सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना डायल ११२ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया।