फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दिव्यांगजनों को सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी कर सरकारी धन हड़पने के मामले में पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद को एमपी एमएलए कोर्ट ने नोटिस जारी कर नियत तिथि पर न्यायालय में उपस्थित होने को आदेश दिया है।
वर्ष 2011 में अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ के निरीक्षक द्वारा धारा 467, 468, 471, 120बी के तहत डॉ0 जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के प्रतिनिधि प्रत्युश शुक्ला के अलावा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचक ने साक्ष्य के आधार पर पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद व अतहर फारूकी सचिव डॉ0 जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को भी आरोपी बनाया। एमपी एमएलए कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने लुईस खुर्शीद को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है। सुनवाई के लिए 21 दिसंबर की तिथि नियत की गई है।