फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार1 मई से 30 जुलाई तक न्यायालय खुलने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। पूर्वाह्न10:30 बजे से 11 बजे तक भोजनावकाश होगा। उन्होंने बताया कि जनपद के राजस्व विभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी राजस्व न्यायालय में परिवर्तन किया गया है। बांकी कार्यालयों का समय पूर्वत रहेगा।