शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। फसल की रखवाली के लिए लगाई गई लोहे की बाढ़ में अचानक आए करंट से गाय की मौके पर ही मौत हो गयी। पशु स्वामी ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नान निवासी शिवचरण पुत्र पन्नालाल ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि गांव के बाहर सड़क किनारे बिजली का पोल लगा है। मंदिर के निकट सुग्रीव का खेत है। खेत में फसल रखवाली के लिए सुग्रीव द्वारा चारों तरफ लोहे के तार की बाढ़़ लगाई गई थी। मंगलवार की सुबह जब पीडि़त गाय को बांधने के लिए ले जा रहा था, उसी दौरान लोहे की बाढ़ में आ रहे करंट की चपेट में गाय आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।