संकिसा, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गुरुऊशादीनगर हनुमान मंदिर के पास सुबह 7.30 बजे बच्चों से भरी मैजिक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जिसमें सवार बच्चों की चीख पुकार मच गई। चीख पुकार की आवाज पर आसपास के ग्रामीण दौडक़र मौके पर पंहुचे और उन्होंने खेत में पलटी पड़ी मैजिक से एक-एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाला और घटना की जानकारी मेरापुर को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल की और मैजिक को अपने कब्जे ले लिया। मैजिक में मेरापुर थाना क्षेत्र गांव पखना, रशीदपुर, गुरुऊशादीनगर आदि ग्रामों के बच्चे सवार थे। शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गुरुऊशादीनगर हनुमान मंदिर के पास नगला मोती मार्ग पर तेज गति से जा रही सकवाई स्थित ग्लोबल एकेडमी स्कूल की मैजिक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बताया गया कि चालक शराब के नशे में तेज गति से मैजिक को चलाते हुए ग्लोबल एकेडमी स्कूल सकवाई ले जा रहा था कि तभी यह घटना घटित हो गई। मैजिक में करीब 15-18 बच्चे सवार थे। बच्चों की चीख-पुकार की आवाज पर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मैजिक से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना पर बच्चों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और अपने-अपने बच्चों को वापस घर ले गए। मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि किसी बच्चे के चोट नहीं आई है सभी बच्चे सुरक्षित हैं। मैजिक को कब्जे में ले लिया है। घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।