Headlines

सी0पी0 इंटरनेशनल ने शिक्षकों को दिया चिकित्सा बीमा का लाभ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सी0पी0 इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षकों के हित में कदम उठाते हुए चिकित्सा बीमा दिलाने का काम किया है। जिसका फुल प्रीमियम स्कूल वहन करेगा। हर साल शिक्षकों को चिकित्सका बीमा मुफ्त दिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शिक्षक बच्चों के भविष्य से लेकर देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा बीमा से लाभान्वित करना मेरा सौभाग्य है। निदेशिका डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ शिक्षक ही स्वस्थ और सैद्धांतिक शिक्षा देने में समर्थ होते है, इसलिए शिक्षकों के लिए फ्री चिकित्सा सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है। उपनिर्देशिका अंजू राजे ने कहा कि कई बार ऐसा होता है की बीमारियां लोगों की जेब खाली करा देती हैं। इस भय से प्राइवेट शिक्षक स्वास्थ्य खराब होने पर शीघ्रता पूर्वक इलाज कराने के लिए तैयार नहीं होते हैं और वे कई बार गंभीर बीमारियों के शिकार भी हो जाते हैं, इसलिए उन्हें मुफ्त चिकित्सका बीमा उपलब्ध कराया गया है। प्रधानाचार्य डॉ0 विनोद चंद्र शर्मा ने बताया कि मनुष्य और मनुष्यता के बीमारी और लड़ाई दो सबसे बड़े दुश्मन है। मनुष्य कई बार अत्याचारों को सहन कर अपने को लड़ाई से बचाने में सक्षम हो जाता है, परंतु छुपे शत्रु बीमारी से लडऩा ही पड़ जाता है। मेडिकल इंश्योरेंस टीम से आर्इं आराधना ने बताया कि इस बीमा के अंतर्गत छोटे बड़े सभी जैनुअन इलाज शामिल है। कार्यक्रम का संचालन संगीता पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *