अपने ही घर में विश्वास का संकट, 60% महिलाएं चेक करती हैं पति का मोबाइल
6 वर्ष पहले
कोटा. टेक्नोलॉजी के दखल से अब पति-पत्नी का आपसी विश्वास भी दरकने लगा है। 72 प्रतिशत दंपती एक दूसरे का मोबाइल चेक करते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों के अधिक है। यानी 60.86 प्रतिशत महिलाएं और 39.13 फीसदी पुरुष एक दूसरे का मोबाइल चेक करते हैं।
इसके अलावा महिलाओं का नौकरी में होना भी परिवारों में बिखराव का बड़ा कारण है। परिवारों में बिखराव होने के अलावा विश्वास का संकट होने से अपराध होने लगे हैं। ये तथ्य जेडीबी के समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्योति सिडाना द्वारा किए गए सर्वे में सामने आए हैं।
डॉ. ज्योति ने परिवार, मित्र और जीवन साथी के बीच आपसी विश्वास के संकट को देखते हुए विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े महिला-पुरुषों पर सर्वे किया है।
इनमें कोटा सहित जयपुर, भोपाल, इंदौर और दिल्ली के 21 से 60 साल की महिलाओं और पुरुषों से अपने-अपने आपसी विश्वास से जुड़े 10 सवाल पूछे गए। इनमें अपनी समस्याएं शेयर करने, समय साथ बिताने, परिवारों में एक दूसरे से मोबाइल चेक करने, एक दूसरे की फ्रेंड लिस्ट में होने सरीखे सवाल पूछ गए।
सर्वे में कुल 160 लोगों को शामिल किया गया जिनमें बिजनेसमैन, बैंककर्मी, इंजीनियर, डॉक्टर, मैनेजर और हाउस वाइफ शामिल हैं।
सर्वे : महिलाओं की नौकरी भी परिवार में तनाव की एक वजह
70.62 प्रतिशत ने माना टूटते रिश्तों को बचाने के लिए हमने अन्य संबंधों का महत्व कम कर दिया है।
31.25 प्रतिशत ने माना महिलाओं के घर से बाहर जाने और जॉब में होने से ईगो की समस्याएं बढ़ी हैं।
38.75 प्रतिशत ने माना जरूरी संबंधों में औपचारिकता हावी हो चुकी है।
89.37% ने माना परिवार के सदस्यों में एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता में कमी आई है।
74.37% ने माना एक दूसरे के लिए समय नहीं है।
89.37% ने माना एकल परिवारों के चलते समस्याएं बढ़ी हैं।
पति के सोने के बाद मोबाइल चेक करती हैं महिलाएं
पत्नियां घरों में पति के सोने के बाद, मोबाइल भूल जाने अथवा अन्य कार्य में बिजी होने पर मोबाइल चेक करती हैं। वहीं, पति भी अपने पत्नियों के मोबाइल किचन में काम करते समय अथवा घर के अन्य कार्य में बिजी रहने पर चेक करते हैं।
मायके वालों के ज्यादा हस्तक्षेप से बिगड़ रही बात
पति-पत्नी के संबंधों में मायके का हस्तक्षेप बढ़ गया है। 42.5 महिलाओं और 57.5 प्रतिशत पुरुषों ने इसे स्वीकारा भी है।