राजेपुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गौटिया में तालाब में पिछले तीन दिनों से एक मगरमच्छ को ग्रामीणों के द्वारा देखा गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के दरोगा मोहित शर्मा को दी। वन दरोगा ने मौके पर तत्काल पहुंचकर ग्रामीणों से तालाब के पास से दूर रहने को कहा। उसके बाद दरोगा मोहित शर्मा ने वहां पर वन विभाग के तीन कर्मचारियों को तालाब के आसपास ड्यूटी पर लगा दिया। जिससे वहां पर रह रहे ग्रामीणों को किसी प्रकार का कोई खतरा न हो पाए। वहां पर तैनात सचिव राजीव सुमन द्वारा तालाब से जेसीबी द्वारा जलकुंभी को निकाला जा रहा है। जिससे तालाब में रह रहे मगरमच्छ को आसानी से पकड़ा जा सके। खबर लिखी जाने तक मगरमच्छ को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। फिलहाल मगरमच्छ को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने शाम के समय खेतों में जाना छोड़ दिया है। पता नहीं कब मगरमच्छ उसको अपना शिकार बना ले।