पुठरी मंदिर पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

महाशिवरात्रि पर शिवमय हो उठी कम्पिल नगरी
नवाबगंज/कम्पिल, समृद्धि न्यूज। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्राचीन शिव मंदिर पुठरी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धा के इस सागर में भक्तिरुपी जल का प्रवाह होता रहा। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
महाशिवरात्रि के अवसर पर ६२५ वर्ष पुराने पुठरी शिव मंदिर के पुजारी सुरेश गिरी ने बताया कि इस मंदिर पर जो व्यक्ति सच्चे मन से अपनी मनोकामना लेकर आता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। कोई भी व्यक्ति निराश होकर नहीं जाता। पुठरी मंदिर पर फाल्गुन मास के शिवरात्रि के दिन भारी मेला लगता है तथा चैत्र मास में शिवतेरस के उपलक्ष्य में 10 दिन का मेला लगता है। वैसे तो यहां देखा जाए तो लगभग मेला ही लगा रहता है। क्षेत्र के बुजुर्गों ने बताया कि यह मंदिर कई सदियों पुराना है। इस मंदिर की किसी को कोई जानकारी नहीं है कुछ लोगों का कहना यह भी है इस मंदिर से सुरंग निकली हुई है, लेकिन उसका अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने पूरे मनोयोग से भगवान भोलेनाथ पर भांग, धतूरा, वेलपत्र, फूल, दूध, शहद आदि चढ़ाया। घरों में भक्तों ने व्रत रखकर पूरे दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना की। शाम के समय मंदिरों में झांकी सजायी गयी। भारी भीड़ के चलते भक्तों को कुछ दिक्कतें अवश्य हुईं।
कंपिल प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तीर्थनगरी कम्पिल शिवमय हो उठी। महादेव की एक झलक पाने के लिए शिवभक्तों का रेला उमड़ पड़ा। देवाधिदेव महादेव के कस्बा स्थित रामेश्वरनाथ शिवालय में दूर दराज से आए शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। मंदिर में कांवरियों के सैलाब के बीच मध्यरात्रि के बाद कपाट खुलते ही कतारवद्ध हुए शिवभक्तों में जलाभिषेक करने की होड़ लगी रही। शुक्रवार को जलाभिषेक करने के बाद लौट रहा शिवभक्तों का रेला कम्पिल इकलहरा मार्ग पर हिलोरें लेता रहा। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, फूल, दूध, धतूरे आदि से जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। बोल बम-बम भोले, हर-हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के जयघोष से मंदिर प्रांगण और पूरा कस्बा गुंजायमान रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु नंगे पांव ही मंदिर पहुंचे। हाथों में फूलों की डलिया और लोटे में जल लिए भक्त हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे। दिन भर कस्बा के कालेश्वर नाथ मंदिर, पांडेश्वर नाथ मंदिर, कपिलमुनि आश्रम, चौमुखी नाथ मंदिर, भूतेश्वर नाथ, सिद्ध मणी समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। शाम को भी ज्योर्तिलिंग पर रूद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक जलाभिषेक कर भक्तों ने पूजन अर्चन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *