Headlines

पुठरी मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़, भक्तों ने शिव दरबार में टेंका माथा

*कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद सक्रिय रहे जेबकतरे
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। चैत्र महीने की शिवरात्रि के पावन पर्व पर ऐतिहासिक शिव मंदिर पुठरी में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। थानाध्यक्ष की देखरेख में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। दूर दराज से आये भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन कर मंदिर की चौखट पर माथा टेका और मन्नतें मांगी।
महंत हरिओम गिरी तथा कई अन्य महंत मंदिर में निवास कर रहे है। महंतों ने बताया कि मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है। यहां आने वालों की मनोकामना पूर्ण होती है। शिवरात्रि के दिन से 10 दिन पहले से मेला लगना शुरू हो जाता है और शिवरात्रि के 15 दिन के बाद तक मेला चलता रहता है। जहां जनपद मैनपुरी, कन्नौज, शाहजहांपुर, एटा, इटावा आदि जिलों से श्रद्धालु कावड़ लेकर आते है व जल चढ़ाते है। मेला लगता है। जिसमें आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें लगाते है। पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेला लगता है।
थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मेले में रहकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेते रहे। बावजूद इसके मैनपुरी से आये अजय कुमार का पर्स चोरी हो गया। जिसमें आवश्यक कागजात थे। मेरापुर निवासी एक युवक की भी चोरी हो गई। थानाध्यक्ष को मालूम पड़ा तो चौकसी और कड़ी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *