ईश्वर की अनुकंपा से बनते बिगड़े काम – रश्मी यादव
समधन, समृद्धि न्यूज़। क्षेत्र के ग्राम लखइयामऊ में चल रही भागवत कथा में भरथना इटावा से आई सरस कथा वाचक रश्मी यादव शास्त्री ने भागवत कथा में श्रोताओं को भक्ति भाव से उत्प्रोत कर दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि ईश्वर की अनुकंपा के बगैर कोई भी कार्य सफल नहीं होता
सोमवार को आयोजित कथा भागवत में सरस कथा वाचक रश्मि यादव ने कहा कि ईश्वर कण-कण में विराजमान है ईश्वर की इच्छा के बगैर पत्ता भी नहीं हिलता है हमें कभी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि ईश्वर घमंडी व्यक्ति को कभी पसंद नहीं करता है ईश्वर की आराधना से ही इस मृत्यु लोक में मोक्ष संभव हो सकती है
इस अवसर पर विनय यादव प्रधान, शरद यादव, गुरुदेव यादव, सत्येंद्र सिंह, जय सिंह यादव, राजपाल, प्रांशु पाठक, यश पाठक भदोरिया, वडंकू यादव, राजपाल यादव, नवनीत यादव, रामू यादव, विनय यादव, रवि कुमार पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय- भागवत कथा में ईश्वर का गुणगान करती रश्मि यादव एवं श्रोतागण