Headlines

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में परीक्षा फल दिवस पर सांस्कृतिक सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।
शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहविभाग प्रचारक अमित एवं विद्यालय के अध्यक्ष शिवविलास त्रिवेदी, प्रबंधक डॉ0 संजीव चौहान, सह प्रबंधक सुधाकर चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर प्रारंभ किया। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने बताया कि गुरु का स्थान सर्वोपरि है। उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर सदैव भैया बहनों को चलकर अपने मार्ग प्रशस्त कर शिक्षा एवं दीक्षा का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। विद्या भारती के संरक्षण में हम सभी देश के अंदर ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं जो देश हित में संस्कार सहानुभूति एवं राष्ट्रीय हित में सहयोग कर हम अपने देश को आगे बढ़ाएं और देशभक्ति की भावना जागृत कर सकंे। कार्यक्रम की शुरुआत देवांशी, अन्या, रिया, सांभवी के द्वारा राजस्थानी नृत्य गीत के साथ प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि अमित ने प्रेरक कथाओं के द्वारा छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई की। श्रेष्ठता सूची पुरस्कार प्रतियोगिता, खेलकूद बौद्धिक घोष प्रदर्शन, सर्वाधिक उपस्थित पुरस्कार, संस्कृत बोध परीक्षा, विद्यालय रत्न आदि के प्रथम तीन स्थानों में आने वाले श्रेष्ठ भैया बहनों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर अभिभावक व विद्यालय के आचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *