पीड़ित ने साइबर क्राइम ब्रांच मे कराया शिकायत दर्ज
हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय कस्बा निवासी शिक्षा मित्र की तैनाती प्राथमिक विद्यालय सगरा गांव में हुई हैं मंगलवार को साइबर ठग द्वारा लडके का इलाज कराने के लिये सहयोगी अध्यापक बता कर 65 हजार रुपये का मैसेज भेजकर दूसरे मोबाइल में शिक्षामित्र से पैसा ले लिया बाद में खाता चेक करने पर पैसा नहीं आने पर शिक्षा मित्र का होश उड गया। पीड़ित ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराया है।हलिया कस्बा निवासी उमाशंकर ने बताया कि मंगवाकर को एक बजे दिन हमारा नाम लेते हुए साथी अध्यापक राजेश गौड़ कहा और फोन पर बताया कि कयी बार मुलाकात हुई है। कहा कि मेरे लड़के का पैर टूट गया है लखनऊ में भर्ती किया हूँ हमारे मोबाइल से पैसा नहीं जा पा रहा है आपके मोबाइल में पैसा भेज दे रहा हूं दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर दीजिए पूरा परिचय व विश्वास जमाने के बाद साइबर ठग ने 65 हजार रुपये का मोबाइल में मैसेज भेज दिया जिसको देखने के बाद हमने अपने मोबाइल से 65 हजार रुपये भेज दिया इसके बाद खाता चेक करने लगा तो पैसा नहीं आने पर फोन लगाकर बात किया तो आज कल भेजने की बात करते हुए मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया पीड़ित ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत कर पैसा वापस कराने की गुहार लगाई है।