महाराष्ट्र के डोंबिवली के टंडन रोड पर एक फूड स्टॉल पर सिलेंडर में विस्फोट होने से नौ लोग घायल हो गए, जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हैं. दमकल के मुताबिक पहले स्टॉल पर आग लगी और फिर स्टॉल पर एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ.
फायर ब्रिगेड ने बताया कि सबसे पहले दुकान में आग लगी जिसके बाद घरेलू उपयोग का सिलेंडर था, जो फट गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस धमाके में 9 लोग घायल हुए है. इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है. इससे पहले डोंबिवली एमआईडीसी में एक कंपनी में विस्फोट की घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी।