नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात बारात में आये दो युवकों पर दबंग बारातियों ने जानलेवा हमला कर दिया और जानमाल की धमकी दी। पीडि़तों ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद एटा थाना राजा रामपुर के ग्राम विजयपुर निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र नेम सिंह पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि बीती रात गांव से अजनेस कुमार की बारात नवाबगंज के गांव नगला छेदा निवासी बृजमोहन के यहां आयी थी। जिसमें मेरे परिवार के दो युवक अंकित पुत्र अवनीश कुमार, सांवरिया पुत्र सुरेन्द्र सिंह भी बारात में शामिल थे। जैसे ही बारात नगला छेदा के निकट पहुंची वहां पहले से घात लगाये बैठे दबंग बाराती अभिजीत पुत्र संतोष, आशीष पुत्र विजेंद्र, रजत पुत्र रणधीर, हिमांशु पुत्र महेश, मुनेश पुत्र रघुवीर निवासीगढ़ विजयपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा तथा गोलू पुत्र कश्मीर निवासी नगला नेहरू थाना जैथरा जनपद एटा ने रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से मारपीट कर दी तथा तमंचा लहराकर धमकी दी। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर डायल ११२ पुलिस ने जांच पड़ताल की और पीडि़त को थाने ले गयी। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही की जायेगी।