फल के मोलभाव के दौरान करने पर घटी घटना
पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग में किया चालान
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। फल के मोलभाव करने पर ठेली विके्रता ने कांस्टेबिल को थाने के गेट के सामने लात-घूसों से जमकर पीटा। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर आरोपी युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव पाहला निवासी सुशील कुमार यादव पुत्र पुत्र महावीर यादव जो की श्याम नगर कानपुर में कांस्टेबिल के पद पर तैनात है। छुट्टी में अपने गांव आया था। शनिवार को वह कमालगंज से फल खरीदने सब्जी मंडी में ठेली पर फल लगाये मोनू पुत्र कन्हैया निवासी जवाहर नगर से मोलभाव में गाली-गलौज होने लगी। देखते ही देखते दोनों में हाथापाई होने लगी। घटना की तहरीर कांस्टेबिल सुशील ने थाने में दी। पुलिस ने ठेली वाले मोनू को थाने बुलाया। जहां दोनों में समझौता हो गया। समझौते के बाद थाने के गेट पर फिर से दोनों में विवाद होने लगा। ठेली संचालक मोनू ने कांस्टेबिल सुशील की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।