फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सपा के वरिष्ठ नेता सुभाष पाल के पिता नेकराम पाल के शांतिपाठ में शामिल होकर समाजसेवी व शिक्षाविद् बाबू सिंह यादव दद्दू जी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुखी परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। दद्दू जी ने कहा कि आना-जाना तो दुनिया का नियम है, जो आया है वो जायेगा भी, इसलिए गीता के उपदेशों को ध्यान में रखकर जाने वाले के लिए शांति की कामना करें।
बताते चले कि सपा नेता के पिता का 19 फरवरी को निधन हो गया था। उनका तेरहवीं संस्कार व शांति पाठ शुक्रवार को था। जिसमें सैकड़ों की तादात में लोगों ने भागीदारी की। दद्दी जी ने भी डा0 सुभाष पाल के पैतृक आवास त्रिलोकापुर हाथिन तालग्राम रोड छिबरामऊ पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की व दुखी परिवार को दुख सहने की शक्ति परमात्मा से की।