कलेक्ट्रेट सभागार में डीबीटी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में डीबीटी हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लखनऊ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मुकेश राजपूत ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रूपेश गुप्ता, संजय कुमार सिंह जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी योगेंद्र पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, टीम एसआरजी समस्त एआरपी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्काउट गाइड की टीम एवं व्यायाम शिक्षक टीम का बैठक एवं अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में विशेष सहयोग रहा। स्काउट गाइड टीम से जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाह की स्काउट टीम से स्काउट मास्टर स्काउट मास्टर वैभव प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंहए, अर्पण शाक्य, प्रदीप यादव गाइड कैप्टन, गाइड कैप्टन टीम से पुष्पा सिंह, हिमलेश शाक्य. नीरजा कश्यप और भारती मिश्रा ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। वहीं दूसरी तरफ जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार की टीम से व्यायाम शिक्षक अतुल कटियार, मनीष यादव, आलोक यादव और अरुण कुमार यादव ने अनुशासन व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया। अतिथियों का स्वागत करने हेतु पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजेपुर के छात्रों ने और प्राथमिक विद्यालय मसेनी की छात्राओं ने अपने अपने टीम के इंचार्ज के साथ सहयोग प्रदान किया पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजेपुर की टीम इंचार्ज प्रधानाध्यापक महेश सिंह और अनुदेशक विमल कुमार का सहयोग रहा और प्राथमिक विद्यालय मसेनी की टीम इंचार्ज सुरभि सिंह एवं मीनाक्षी द्विवेदी के द्वारा सजाए गए बैंड की ध्वनियों के साथ अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। डबीबीटी कार्यक्रम में शामिल बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *