नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय पर डीडीओ ने सोशल ऑडिट के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। जल्द ही ग्राम पंचायत में उनकी तैनाती की जायेगी।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर सोमवार को जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने बताया कि नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के 64 ग्राम पंचायत के लिए अभ्यर्थियों का सोशल आडिट टीम में चयन होना है। आज डीडीओ ने सभी का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद सभी अभ्यर्थियों ने अपने-अपने ग्राम पंचायत के कामों की जानकारी दी। जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने बताया कि अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर लिया गया है। चयन प्रक्रिया अधिकारियों के पास पहुंचकर इनको ग्राम पंचायत में चयनित किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत सोशल आडिट टीम के प्रभारी अभिषेक मिश्रा, सत्यवीर सिंह ने एक-एक अभ्यर्थी को अलग-अलग तरीके से साक्षात्कार हेतु जिला विकास अधिकारी के पास भेजा और उन्होंने अपने तरीके से उनसे जानकारियां जुटाकर उनका साक्षात्कार लिया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, सोशल आडिट टीम के प्रभारी अभिषेक मिश्रा, सत्यवीर सिंह, विकास खंड कार्यालय के एकाउंटेंट, आलोक दीक्षित, सुरेश चंद्र, मनरेगा के प्रभारी आलोक पाठक, राहुल चंदेल आदि लोग मौजूद रहे।