Headlines

घर से निकले युवक का पेड़ पर लटका मिला शव

कंपिल, समृद्धि न्यूज। घर से निकले युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों ने युवक का शव देख स्वजनों को मामले की सूचना दी। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। स्वजन शव उतारकर घर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी गुड्डू गौतम का 20 वर्षीय पुत्र सागर मंगलवार शाम खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकल गया। देर रात तक घर वापस न लौटने पर स्वजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों ने देर रात घर से सौ मीटर की दूरी पर जोगपाल शाक्य के खेत में खड़े आम के पेड़ पर युवक का शव दुपट्टे के सहारे लटका देखा। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्वजनों को दी। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। स्वजन शव को उतारकर घर ले गए। स्वजन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। स्वजन युवक की खुदकुशी का कारण नहीं बता सके। मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक छ: भाई बहिनों कोमल, नंदनी, मुस्कान, शिवानी व आशीष में दूसरे नंबर का था। बुधवार सुबह पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम हेतु भेज दिया। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर करवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *