*एएसपी व सीओ ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध अवस्था में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज की मांग करने व हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंचे एएसपी, सीओ व शहर कोतवाल ने जांच पड़ताल की व घरवालों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निवासी निखिल की पत्नी दिव्या मिश्रा का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका मिला। दिव्या तस्सीपुर बरौली कन्नौज निवासी रमेश चन्द्र मिश्रा की पुत्री थी। उसका विवाह 2019 में निखिल के साथ हुआ था। अक्सर दहेज की मांग को लेकर कलेश हुआ करता था। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि पिछले सात महीने से दिव्या के ससुरालवालों ने हम लोगों से बातचीत नहीं करने दी और बराबर उत्पीडऩ करते रहे और उसे फांसी लगाकर मार डाला। दिव्या के दो छोटे-छोटे बच्चे है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। वहीं मृतका के पिता ने दी गई तहरीर में कहा कि अतिरिक्त दहेज में बेटी की ससुराल वाले 10 लाख रुपये मांग रहे थे और उसका उत्पीडऩ कर तथा गला रेतकर हत्या कर दी।