एक पैर जमीन से छू रहा था, हत्या या आत्महत्या, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना कमालगंज के ग्राम शेखपुर रुस्तमपुर मेनरोड के निकट गालिब मियां के आम के बाग में पेड़ से 51 वर्षीय रवेंद्र कुमार का शव रस्सी से फांसी पर लटका देखा गया। अधेड़ का एक पैर जमीन से लगे होने के कारण आत्महत्या की स्थिति संदिग्ध प्रतीत हुई।
सूचना मिलने पर सीओ रवींद्रनाथ राय, थानाध्यक्ष एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घटनास्थल के निकट अधेड़ का बैग रखा था। जिसमें कपड़े, आधार कार्ड, फोटोकॉपी एवं एटीएम आदि सामान था। अधेड़ का शव फांसी से उतारकर तलाशी ली गई, तो अधेड़ के जेब में मिले मोबाइल फोन में डायल किया हुआ नंबर था। पुलिस ने डायल नंबर पर फोन किया, तो फोन मृतक के घर पर मिला। पुलिस की सूचना पर परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। रवेंद्र कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम आसफपुर पट्टी सलेमपुर निवासी विश्वनाथ का पुत्र था। सीओ रवीद्रनाथ राय ने मीडिया को बताया कि मृतक की जेब से आधार कार्ड एवं बाएं पैर के विकलांग का सर्टिफिकेट मिला है। घटना स्थल पर शराब का पैकेट गिलास एवं पानी की बोतल मिली। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा की अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाई है या लटकाया गया है।