संदिग्ध परिस्थितियों में रास्ते में पड़ा मिला वृद्ध का शव

पुत्र के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था मृतक
पत्नी ने गांव के तीन लोगों पर हत्या करने का लगाया आरोप
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की पत्नी ने गांव के तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव जिजपुरा निवासी रामभजन जाटव उम्र 55 वर्षीय पुत्र देवीदयाल राजपूत बीती रात्रि को अपने रिश्तेदार अंकित निवासी फतेहपुर जनपद कासगंज की बारात छवी पुत्री दयाराम निवासी रायपुर खास थाना कायमगंज के यहाँ एसएस गार्डन में आई थी। वहाँ शादी समारोह में शामिल होने रामभजन अपने बड़े बेटे विकास के साथ आये थे। खाना खाने के बाद विकास ने पिता से कहा घर चलो, तभी गाँव के तीन लोगों ने कहा आप घर जाओ राम भजन हमारे साथ घर आ जायेंगे। देर रात को विकास की मां सुलेखा जो कि बीते सात दिन पहले अपनी बेटी मोनी के यहाँ गई थी, वहाँ पर उनके पास बलवीर ने फोन किया कि तुम्हारे पति का एक्सीडेन्ट हो गया है। वहीं दूसरे व्यक्ति ने छोटे बेटे मोहित से कहा कि तुम्हारे पिता के सीने में दर्द हो रहा है। पिता को ले जाओ। जब आनन-फानन में मोहित मोटर साइकिल द्वारा रायपुर गेस्ट हाउस जा रहा था, तभी लड्डन की आरा मशीन के निकट राम भजन अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। मोहित ने पिता को अस्पताल ले जाने के लिए कहा, तभी गाँव के बलवीर ने कहा इन्हें घर ले चलो। घर ले जाने के बाद मोहित तुरन्त पिता को सरकारी अस्पताल लेकर पहुॅचा। जहाँ डाक्टर अमित कुमार ने राम भजन को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की पत्नी सुलेखा देवी ने गांव के तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *