फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सोमवार दोपहर बाद हाईवे के किनारे रिटायर्ड दारोगा के पुत्र का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश की।
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम विजाधरपुर रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने इटावा-बरेली हाईवे पर एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर मौके भीड़ जमा हो यी। ग्राम विजाधरपुर निवासी लाड़ो देवी ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त अपने बेटे पवन पुत्र ओमकार यादव के रूप में की। मृतक की माँ ने बताया कि पवन शराब पीने का आदी था। सुबह 7 बजे गाँव का ही युवक सोनू उसे अपने साथ बिजली का बिल जमा कराने के लिए ले गया था। बिजली का बिल जमा नहीं किया और पवन को शराब पिलाकर उसे सडक़ किनारे फेंक गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। ग्राम प्रधान पति अजीत यादव भोला मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी काफी समय से अपने मायके ग्राम पदमघेर मैनपुरी में रह रही है। सूचना पर सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे लेकर पड़ताल की। प्रधान पति भोला यादव ने पुलिस को लिखित सूचना दी।