टॉपटेन अपराधी का संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शव.

*विभिन्न थानों में 26 मुकदमे थे दर्ज, दो हिरासत में
*सीओ व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में मूंगफली के खेत में टॉपटेन सूची में शामिल युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं जब युवक के परिजनों को खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक की पत्नी ने गांव के लोगों पर पति की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव गढिय़ा बबुरारा निवासी 45 वर्षीय रामजीत बाथम पुत्र लज्जाराम बाथम का शव सुबह गांव बबुरारा निवासी श्रीनिवास तिवारी के मूंगफली के खेत में जामुन के नीचे पड़ा मिला। जब सुबह उसी खेत के पड़ोस में लगी ट्यूबेल के मालिक बाबा उठे तो उन्होंने शव पड़ा देखा और सूचना गांव वालों को दी। सूचना पर बड़ी तादात में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये व शव की शिनाख्त रामजीत बाथम के रुप में की गई। सूचना मिलने पर मृतक की मां लौंगश्री, पत्नी राधा, पुत्र सचिन कुमार, लखन कुमार, विष्णु कुमार व पुत्री अंजली आदि परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर ग्राम प्रधान उमेश यादव घटना स्थल पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, हल्का के प्रभारी प्रमोद कुमार, दरोगा दीपक कुमार, दरोगा राहुल कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाये।
वहीं मृतक के भाई रामविलास ने मृतक की पारिवारिक स्थिति के बारे में अवगत कराया। मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी राधा ने गांव के सुग्रीव के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते दिन सुग्रीव के पुत्र का तिलक समारोह था। जिसमें सुग्रीव ने फोन कर पति को बुलाया था। राधा ने बताया कि सुग्रीव की बहन के साथ सांठगांठ की बात कही है। पुलिस ने मौके पर पड़ताल की तो मृतक के बैग से कोई जहरीली चीज निकली। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे और मृतक के भाई रामविलास से पूछताछ की और पुलिस ने गांव के दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जबकि सुग्रीव के घरवालों का कहना है कि मृतक उसके घर नहीं गया था। उधर मृतक की पत्नी ने कहा कि जिस बिछौने पर मृतक लेता था वह सुग्रीव के ही घर का है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के ऊपर थाना नवाबगंज, राजेपुर, मेहम्मदाबाद में करीब 26 मुकदमे दर्ज है व टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *